27.8 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 22500 पार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। चुनाव परिणामों के दिन औंधे मुंह गिरने के बाद बुधवार को शेयर बाजार (Stock market) में अगले ही दिन मजबूत रिकवरी आई। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक मजबूत हुआ वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी एक ही दिन में 22500 के स्तर को पार कर गया।

यह भी पढ़ें-काउंटिंग के शुरूआती रुझानों में ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

इस तरह बाजार (Stock market) ने चुनाव परिणामों के दिन हुए कुल नुकसान में से आधे की भरपाई एक दिन में ही कर ली है। बुधवार को दो बजकर छह मिनट पर सेंसेक्स 1,993.22 (2.76%) अंक मजबूत होकर 74,073.73 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) 639.80 (2.92%) अंक मजबूत होकर 22,524.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद बंबई शेयर बाजार (Stock market) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 4,389.73 अंक या 5.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो महीने से अधिक के निचले स्तर 72,079.05 अंक पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 6,234.35 अंक या 8.15 प्रतिशत के नुकसान से करीब पांच महीने के निचले स्तर 70,234.43 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1,982.45 अंक यानी 8.52 प्रतिशत गिरकर 21,281.45 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के अंत में यह 1,379.40 अंक या 5.93 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 21,884.50 अंक पर बंद हुआ। हालांकि भाजपा (BJP) को बहुमत नहीं मिलने के बावजूद मोदी सरकार की सत्ता में वापसी को देखते हुए निवेशकों ने अनुमान जताया था कि आने वाले दिनों में बाजार में रिकवरी दिखेगी।

बुधवार को बाजार (Stock market) खुलने के बाद यह रिकवरी दिखने लगी। निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से बंबई शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। बंबई शेयर बाजार (Stock market) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 948.83 अंक उछलकर 73,027.88 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 247.1 अंक की बढ़त के साथ 22,131.60 अंक पर पहुंच गया।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #Stock market

RELATED ARTICLE

close button