38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, 360 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 25300 तक पहुंचा

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock market) हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करते हुए ओपन हुआ है। भारतीय सूचकांक (Indian indices) नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) की ही बात करें तो यह इंडेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82,570.06 पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा; निफ्टी पहुंचा 25250 पार

एनएसई (NSE) का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,303.50 पर पहुंच गया है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स (Sensex) 360 अंकों तक उछल गया; वहीं दूसरी ओर, निफ्टी पहली बार 25300 के पार पहुंच गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार (Stock market) के दौरान 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में यह बढ़त आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से आई। सोमवार को शेयर बाजार (Stock market) में बढ़त का कारण शुक्रवार को जारी जीडीपी (GDP) का मजबूत आंकड़ा भी रहा। वैश्विक चुनौतियों और आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सराहनीय रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी वृद्धि दर (GDP growth rate) अप्रैल से जून तिमाही में 6.7% रही।

उधर कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.88 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डॉलर व्यापार में उतार-चढ़ाव और ब्रेंट क्रूड (Brent crude) की दरों में सीमित उतार-चढ़ाव ने शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा में गिरावट में योगदान दिया।

Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button