16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

फिर लाल निशान पर शेयर बाजार; निफ्टी 24400 के नीचे, सेंसेक्स का ऐसा हाल

नई दिल्ली। बुधवार को प्रमुख इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 50, लगातार विदेशी बिकवाली और कमजोर कॉर्पोरेट आय के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों (financial stocks) में गिरावट के कारण लाल निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक की गिरावट के साथ 80,002.50 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़ें-धनतेरस से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए कितनी रह गई कीमत

वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 129.25 अंक फिसलकर 24,337.60 अंक पर रहा। अक्टूबर में अब तक निफ्टी (Nifty) 50 में 5.5% से अधिक की गिरावट आई है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने सबसे खराब मासिक प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है। रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 84.07 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स (Sensex) में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। वहीं मारुति, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों (Asian markets) में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार (US markets) मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Tag: #nextindiatimes #Nifty #Sensex

RELATED ARTICLE

close button