डेस्क। बोइंग का ‘स्टारलाइनर’ यान (Starliner) शुक्रवार को अंतरिक्ष यात्री-सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के बिना ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौटा। यान में आई समस्या के कारण यह बिना अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर लौटना पड़ा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के दो पायलट अब अगले साल तक अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें-ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को उम्रकैद की सजा, ISI की जासूसी का आरोप
यान के छह घंटे की यात्रा के बाद यान न्यू मैक्सिको (Mexico) के रेगिस्तान में उतरा। ‘स्टारलाइनर’ (Starliner) के अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना होने के बाद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने रेडियो संदेश में कहा, ‘‘वह अपने घर जा रहा है।’’ विलियम्स और विल्मोर को ‘स्टारलाइनर’ (Starliner) के अंतरिक्ष की उड़ान भरने के एक सप्ताह बाद जून में पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन यान के ‘थ्रस्टर’ में समस्या आने और हीलियम लीक होने के कारण दोनों अंतरिक्ष में ही फंस गए हैं।
नासा ने बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ‘स्टारलाइनर’ (Starliner) से वापस लाना बहुत जोखिम भरा है। इसलिए पूरी तरह से स्वचालित यह यान खाली सीट, स्टेशन पर मौजूद कुछ पुराने उपकरणों और अंतरिक्ष में पहने जाने वाले नीले रंग के वस्त्र (space suit) के साथ धरती पर लौट रहा है। अब ‘स्पेसएक्स’ यान (SpaceX) दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अगले साल फरवरी में वापस लेकर आएगा, जिससे उनके आठ दिन का यह मिशन आठ महीने से अधिक समय का हो जाएगा।
अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नौसेना के सेवानिवृत्त कैप्टन विल्मोर (Butch Wilmore) और विलियम्स (Sunita Williams) अंतरिक्ष में अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं और मरम्मत-रखरखाव कार्य एवं प्रयोगों में मदद कर रहे हैं। वे अब अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सात अन्य यात्रियों के साथ काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि नासा ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्पेसएक्स क्रू (SpaceX Crew) 9 अंतरिक्ष यान से कराने का फैसला किया है जो कि फरवरी 2025 में दोनों फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर आएगा।
Tag: #nextindiatimes #SunitaWilliams #Starliner