23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत

Print Friendly, PDF & Email

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में सावन (Sawan) की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ। मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Siddheshwar Nath temple) में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन (administration) ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। कई लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें-सिर्फ नागपंचमी पर ही 24 घंटे के लिए खुलता है ये मंदिर, जानें क्या है वजह?

यह घटना आज सुबह की है जब सावन (Sawan) की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Siddheshwar Nath temple) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ (crowd) उमड़ी थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन (administration) ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

घटना रविवार-सोमवार देर रात को हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन (administration) की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मंदिर (Siddheshwar Nath temple) में सावन महीने में, खासकर (Sawan) सोमवार को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस घटना से पहले रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी।

एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि वह जल्द ही Siddheshwar Nath temple में इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान देंगे। सुरक्षा चूक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रविवार की रात को भीड़ ज्यादा होती है। तीन सोमवारी के बाद ये चौथी (Sawan) सोमवारी थी। हम लोग सतर्क थे। सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी। हादसा कैसे हुआ, जांच के बाद ही आधिकारिक बयान दिया जाएगा। फिलहाल जो घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tag: #nextindiatimes #SiddheshwarNathtemple #Sawan

RELATED ARTICLE

close button