28 C
Lucknow
Friday, July 5, 2024

अखिलेश यादव की सभा में मची भगदड़, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Print Friendly, PDF & Email

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। छठवें चरण में 25 मई को मतदान है। मंगलवार को आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव प्रचार करने पहुंचे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जनसभा में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल बोले- ‘आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी’

बताया जा रहा है कि जनसभा (public meeting) में जमकर ईंट-पत्थर भी चले और कुर्सियां चलीं। लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेमा बाजार पहुंचे।

मंच पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहुंचे ही थे कि सपा कार्यकर्ता (SP workers) बेकाबू हो गए और बैरीकेडिंग तोड़कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मंच की ओर बढ़ने लगे। कार्यकर्ताओं (workers) को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने जमकर ईंट-पत्थर और कुर्सियां चलाईं।

बता दें इससे पहले रविवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संयुक्त जनसभा थी। जनसभा में बवाल हो गया था। कार्यकर्ता बैरीकेड तोड़कर अखिलेश (Akhilesh Yadav) और राहुल के मंच की ओर बढ़ने लगे। बार-बार कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की जाती रही। अव्यवस्था को चलते अखिलेश (Akhilesh Yadav) और राहुल ने संक्षेप में भाषण खत्म किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #azamgarh #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE