19.9 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की रैली में मची भगदड़, कई लोग घायल

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा सीट पर संयुक्‍त चुनाव प्रचार करने आए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सभा में रविवार को जमकर बवाल हुआ। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सुरक्षा के लिए बने बैरिकेड को तोड़कर सपा और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता स्‍टेज तक पहुंच गए।

यह भी पढ़ें-रायबरेली में सोनिया गांधी हुईं भावुक, बोलीं- ‘अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’

एक तरफ मंच पर नेताओं का भाषण चल रहा था, दूसरी तरफ नीचे हंगामा हो रहा था। अव्‍यवस्‍था के चलते राहुल और अखिलेश (Akhilesh Yadav) संक्षेप में भाषण खत्‍म कर यहां से चले गए। पूरी जनसभा के दौरान मैदान में धूल उड़ती नजर आयी। फूलपुर में इंडिया गठबंधन की तरफ से संयुक्‍त रैली का आयोजन किया गया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले आकर मंच पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंच पर आए और नेताओं से मुलाकात करने लगे।

इस बीच मंच के नीचे मौजूद नेताओं में शोर-शराबा होने लगा। नेता और कार्यकर्ता (workers) स्‍टेज पर चढ़ जाना चाहते थे। उन्‍होंने सुरक्षा के लिए बैरीकेड तक तोड़ दिए। हाथ में सपा और कांग्रेस (Congress) का झंडा लहराते इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की जाती रही पर कोई फायदा नहीं हुआ। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है पर सफल नहीं हो पा रही है।

बताया जा रहा है कि बाद में मामला शांत होने के बाद थोड़ी देर तक अखिलेश यादव ने भाषण दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी हमारी और आपकी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं। अगर संविधान बचेगा तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्‍मान बचेगा। वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, लेकिन हम देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। करोड़ों गरीबों की लिस्‍ट बनेगी। हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। फिर करोड़ों महिलाओं के खाते में हर महीने 85 सौ रुपये भेजे जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button