17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

SSC ने कैंसिल की सीजीएल परीक्षा, अब इस तारीख को होगा टाइपिंग टेस्ट

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में आयोजित सीजीएल टाइपिंग टेस्ट (CGL typing test) को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा को कैंसिल करने के साथ ही आयोग की ओर से एग्जाम की ओर से नई तिथि भी जारी कर कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर नई डेट्स चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-…जब निरीक्षण करने साइकिल पर निकल पड़े एटा SSP और ASP क्राइम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में आयोजित होने वाली सीजीएल टाइपिंग टेस्ट (CGL typing test) में तकनीकी खामियों के मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके चलते अब यह एग्जाम कैंसिल किया जा रहा है। दोबारा अब यह परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 01:00 बजे से होगा।

वहीं एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (admit card) अपलोड करने की संभावित तिथि 27 जनवरी, 2025 होगी। नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, इस परीक्षा से सभी संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एसएससी (SSC) की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

सीजीएल टियर 1 की रिजल्ट की घोषणा 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। पहले चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेकेंड फेज में शामिल होना था, जो कि 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित किया गया है। हालांकि अब 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में कंडक्ट कराए गए इस एग्जाम में टेक्निकल प्रॉब्लम रिपोर्ट की गई थी, जिसके चलते यह परीक्षा रद्द करके दोबारा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #SSC #CGLtypingtest

RELATED ARTICLE

close button