मुंबई। अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के साथ श्रीदेवी (Sridevi) जब बड़े पर्दे पर उतरती थीं तो हर कोई उनका कायल हो जाता था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में तमिल फिल्मों (Tamil films) से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद वह एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। श्रीदेवी कम समय में ही सिनेमा जगत (cinema) का जाना-माना चेहरा बन गई थीं।
यह भी पढ़ें-एक KISS ने डुबा दी थी सबसे महंगी फिल्म, बुरी तरह हुई थी फ्लॉप
हालांकि एक्ट्रेस जितना अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही विवादों से भरी थी। श्रीदेवी (Sridevi) ने तलाकशुदा बोनी कपूर से शादी रचाई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोनी से पहले श्रीदेवी एक सुपरस्टार के प्यार में बुरी तरह से पागल थीं और तो और उन्होंने उनसे चुपचाप शादी भी कर ली थी।
श्रीदेवी (Sridevi) और मिथुन चक्रवर्ती की पहली मुलाकात फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं। लेकिन जब श्रीदेवी और मिथुन के बीच प्यार की शुरुआत हुई तब एक्टर शादीशुदा थे। लेकिन बावजूद इसके श्रीदेवी ने शादीशुदा मर्द संग अपना रिश्ता कायम रखा। कहा जाता है कि एक साल की डेटिंग के बाद श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने गुपचुप शादी रचा ली थी। दोनों ने 1985 में शादी की थी। हालांकि इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 साल की शादी के बाद साल 1988 में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और श्रीदेवी (Sridevi) अलग हो गए थे। कहा जाता है कि मिथुन से जब एक्ट्रेस का रिश्ता टूटा तो वह भी बुरी तरह से टूट गई थीं। मिथुन चक्रवर्ती से रिश्ता टूटने के बाद श्रीदेवी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई थीं। बाद में बोनी कपूर और श्रीदेवी के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी।
Tag: #nextindiatimes #Sridevi #bollywood