27 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

लोकसभा चुनाव के लिए सपा की दूसरी लिस्ट जारी, मुख्तार के भाई को टिकट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कमर कस ली है। अपनी तैयारी के अनुरुप अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ा दिया है। सपा (Samajwadi Party) के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक गाजीपुर से अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी पर अखिलेश यादव ने दी ये प्रतिक्रिया…

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा जारी नई सूची में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई (hardoi) से ऊषा वर्मा के नाम का एलान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से उतारा गया है। अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों (candidates) के नाम का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जनवरी में 16 उम्मीदवारों (candidates) के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में सपा (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राजधानी लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं उम्मीदवारों (candidates) की इस लिस्ट में डिंपल यादव (Dimple Yadav) समेत तीन प्रत्याशी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के परिवरा के लोगों को ही बनाया गया है। इनमें धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव का नाम भी शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #SamajwadiParty #AkhileshYadav #election

RELATED ARTICLE