30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

SpaceX का स्टारशिप लॉन्च होते ही ब्लास्ट, आसमान से बरस पड़े अंगारे

वाशिंगटन। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) द्वारा टेक्सास से लॉन्च किया गया स्टारशिप रॉकेट (Starship rocket) कुछ ही मिनटों बाद अंतरिक्ष में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे का असर एयरलाइन्स तक पर हुआ। मैक्सिको (Mexico) की खाड़ी के ऊपर एयरलाइन उड़ानों को मलबे से बचने के लिए अपना मार्ग तक बदलना पड़ा।

यह भी पढ़ें-भारत की सैटेलाइट को एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने किया लॉन्च

स्पेसएक्स (SpaceX) मिशन कंट्रोल ने अपने साउथ टेक्सास रॉकेट लॉन्च पैड से शाम 5 बजकर 38 बजे उड़ान भरने के आठ मिनट बाद नए अपग्रेड किए गए स्टारशिप से संपर्क खो दिया था। इसमें नकली उपग्रहों का पहला परीक्षण पेलोड था, लेकिन कोई चालक दल नहीं था। बता दें कि यह विफलता अमेजन संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन द्वारा अपने विशाल न्यू ग्लेन रॉकेट को पहली बार सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित करने के एक दिन बाद आई।

एलन मस्क ने भी इसका एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के ऊपर आसमान में नारंगी रंग की रोशनी की लंबी लाइन दिख रही है। ऐसा लग रहा है कि कुछ गेंदें नीचे गिर रही हैं और उसमें से अंगारे निकल रहे हैं, जो धुआं छोड़ रहे हैं। मस्क ने इसी के साथ लिखा सफलता अनिश्चित है, लेकिन कोई नहीं मनोरंजन तो पूरा मिला है।

स्पेसएक्स (SpaceX) संचार प्रबंधक डैन हुओट ने कहा, “हमने रॉकेट के साथ सभी संचार खो दिए हैं। इससे हमें पता चला है कि इसके ऊपरी हिस्से में एक कमी थी। पिछली बार स्टारशिप का ऊपरी चरण पिछले साल मार्च में विफल हुआ था, जब यह हिंद महासागर के ऊपर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर रहा था लेकिन शायद ही कभी स्पेसएक्स (SpaceX) की दुर्घटना ने हवाई यातायात में व्यापक व्यवधान पैदा किया हो।

Tag: #nextindiatimes #SpaceX #ElonMusk

RELATED ARTICLE

close button