डेस्क। समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उन्होंने एक प्रत्याशी बदला है और एक सीट पर उम्मीदवार (candidate) की घोषणा की है। रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया गया है। वहीं मिर्जापुर (Mirzapur) से प्रत्याशी बदलकर रमेश बिंद (Ramesh Bind) को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर जानें क्या-क्या है शामिल
सपा (SP) की उम्मीदवारों (SP candidates) की पहले जारी की गयी लिस्ट के अनुसार मिर्जापुर से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया गया था। भदोही से सांसद रमेश बिंद (Ramesh Bind) ने बीजेपी छोड़कर सपा (SP) जॉइन की थी, तभी से उनको मिर्जापुर से प्रत्याशी बनाने के कयास लगाए जा रहे थे। एनडीए गठबंधन से मिर्जापुर (Mirzapur) में अनुप्रिया पटेल चुनाव मैदान में हैं।

समाजवादी पार्टी (SP) ने अचानक अपने टिकट में बदलाव करते हुए अनुप्रिया पटेल के खिलाफ बीजेपी के भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद (Ramesh Bind) को टिकट दे दिया है। बिंद ने समाजवादी पार्टी रातों रात ज्वाइन भी कर ली। बिंद के अब मिर्जापुर (Mirzapur) से चुनाव लड़ने से मामला दिलचस्प हो गया है। बिंद का टिकट बीजेपी ने भदोही से काट दिया था। बिंद समाज का मिर्जापुर (Mirzapur) में खासा प्रभाव है।
सपा (SP) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दोनों प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के मुताबिक राबर्ट्सगंज (Robertsganj) सीट से छोटे लाल खरवार को सपा ने टिकट दिया है। रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) सीट से अपना दल एस की रिंकी कौल चुनाव लड़ रही हैं।
Tag: #nextindiatimes #SP #Mirzapur #ELECTION