22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

बहराइच हिंसा पर सपा ने उठाए साजिश के सवाल, शेयर किया ऐसा वीडियो

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich Violence) जिले में जारी हिंसा पर समाजवादी पार्टी (SP) ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हिंसा (Violence) में मारे गए गोपाल का मौत से कुछ देर पहले का है। साथ ही पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हो रही हिंसा में राजनीति करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-बहराइच में फ‍िर भड़की ह‍िंसा, कार-दुकानों में आगजनी व फायरिंग; इंटरनेट बंद

समाजवादी पार्टी (SP) के मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- गोपाल एक मुस्लिम घर में जबरन घुसा, वहां से हरा झंडा उतारकर फेंक दिया और जबरन भगवा झंडा लहराया। सपा (SP) ने बहराइच मामले (Violence) को पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेल्योर ,पुलिस फेल्योर ,भाजपाई साजिश और भाजपाई सत्तालोभी कुकृत्य का परिणाम बताया। समाजवादी पार्टी ने भाजपा (BJP) को नसीहत देते हुए कहा- इस मामले को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखने की बजाए भाजपा साजिश के एंगल से देखे, तभी सत्य दिखेगा।

समाजवादी पार्टी (SP) ने सवाल उठाते हुए कहा-‘अब इस मासूम गोपाल के मन में ये करने का जहर किसने भरा ? कौन इस साजिश में शामिल है ये समझना कठिन नहीं है ,इस सबमें भाजपा और भाजपा (BJP) के सत्तालोभी नेता शामिल हैं जो अगले चुनाव तक यूपी के माहौल को दंगा फसाद में झोंककर चुनाव जीतना चाहते हैं ,अंततः एक मासूम से दंगाई बने गोपाल ने भाजपाई सियासत के चक्कर में अपनी जान गंवा दी।’

बता दें कि बहराइच (Bahraich) में घटना के दूसरे दिन भी बवाल जारी है। कई गाड़ियों ने भीड़ ने आग लगा दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिए, ज‍िसके बाद वह बहराइच पहुंचे। बहराइच पहुंचते ही अम‍िताभ यश एक्‍शन में आ गए और प‍िस्‍टल लेकर उपद्रव‍ियों को खदेड़ा।

Tag: #nextindiatimes #BahraichViolence #SP #BJP

RELATED ARTICLE

close button