लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने शुक्रवार को यूपी की दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कौशांबी (Kaushambi) और कुशीनगर से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी ने किया घोषणापत्र जारी, जनता से किए ये बड़े वादे
सपा (SP) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, जिसमें उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। अन्य सभी सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है। कौशांबी (Kaushambi) व कुशीनगर सीट गठबंधन में सपा के खाते में आई है। समाजवादी पार्टी (SP) ने कौशांबी (Kaushambi) से जहां पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है तो वहीं कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है, जिसमें सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सपा (SP) के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली अपना दल कमेरावादी पार्टी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अलग हो गई है। कुछ सीटों को लेकर बात नहीं बनने के बाद पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का साथ छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से कौशांबी (Kaushambi) से तीसरी बार विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं बीजेपी ने कुशीनगर लोकसभा से दूसरी बार विजय दुबे को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने 2009 के लोकसभा में भी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इस चुनाव में उनका हार मिली थी। सपा (SP) छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कुशीनगर से चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #SP #AkhileshYadav #election