24 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

‘संभल की आड़ में मुसलमानों को लड़ा रही सपा-कांग्रेस…’, भड़कीं मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस दोनों पर जकर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो Mayawati ने कहा कि संभल की आड़ में सपा और कांग्रेस (Congress) मुसलमानों को आपस में लड़ा रही हैं। दोनों पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है।

यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह

साथ ही मायावती (Mayawati) ने मांग की कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के दलितों को भारत लाना चाहिए। दरअसल BSP सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सपा और कांग्रेस (Congress) मुस्लिम वोटों को लुभाने में व्यस्त हैं। उन्हें किसी अन्य मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। ये दोनों पार्टियां संभल में मुस्लिम समाज के तुर्क और गैर तुर्कों को आपस में लड़ा रही हैं। मुसलमानों को इससे सावधान रहना होगा।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में बड़ी संख्या में हिंदू अपराध का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे पर चुप है। अब वह सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए संभल-संभल चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस (Congress) और सपा के समर्थक एक ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है।

मायावती (Mayawati) ने चंद्रशेखर रावण पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे दुखद बात यह है कि जिनकी बदौलत दलित सांसद संसद पहुंचे हैं, वे भी अपनी-अपनी पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर चुप हैं। चाहे मामला उनके देश का हो या पड़ोसी देश बांग्लादेश का। Mayawati ने कहा कि बांग्लादेश में उत्पीड़ित हिंदुओं में अधिकांश दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं, जिन्हें भारत में बहुसंख्यक होने के बावजूद बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को संविधान सभा में चुनने की सजा के तौर पर विभाजन के समय पाकिस्तान को सौंप दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #Mayawati #Congress #Sambhal

RELATED ARTICLE

close button