39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

साउथ सुपरस्टार दिल्ली गणेश का हुआ निधन, की थी 400 से अधिक फिल्में

मुंबई। रविवार का दिन मनोरंजन (entertainment) जगत से एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने लेकर आया है। तमिल सिनेमा (Tamil cinema) में लंबे अरसे बतौर एक्टर (actor) सेवाएं देने वाले वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का निधन हो गया है। 80 साल की उम्र में इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

यह भी पढ़ें-फेमस टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

एक्टर (actor) दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) के देहांत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है और हर कोई इस बारे में जानकर हैरान है। काफी वक्त से दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) बढ़ती उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से परेशान चल रहे थे। ऐसे में बीती रात करीब 9 नवंबर को उन्होंने चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का असली नाम गणेशन था। वह फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के लिए काफी फेमस थे। 1 अगस्त 1944 में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में इनका जन्म हुआ था। साल 1976 में दिल्ली गणेश ने बतौर एक्टर साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज फिल्ममेकर बालचंदर की मूवी पट्टिना प्रावेशव (Pattina Pravesham) से अपनी एक्टिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर फिल्मों में अपने शानदार काम से सुर्खियां बटोरीं।

वह राजधानी दिल्ली में दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य भी थे। इस दिग्गज कलाकार (Delhi Ganesh) के देहांत से उनका परिवार सदमे में है और फैंस का भी दिल टूट गया है। बताया जा रहा है कि आज 10 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि आखिरी बार वह इस साल रिलीज होने वाली तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की हॉरर कॉमेडी मूवी अरणमई 4 और कमल हासन स्टारर मूवी इंडियन 2 (Indian 2) में नजर आए थे।

Tag: #nextindiatimes #DelhiGanesh #actor

RELATED ARTICLE

close button