30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट टीम का अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ वनडे और आयरलैंड के खिलाफ टी20 (T20 series) और वनडे के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट टीम सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) खेलेगी।

यह भी पढ़ें-T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बनी हीरो

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज (T20 series) और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 27 सितंबर से होने वाला है। वनडे और टी-20 टीम के लिए अलग-अलग कप्तान चुने गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) 18 सितंबर से शारजाह में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद 27 सितंबर से अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 (T20 series) और तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम की तरफ से इसी साल मई में T20I डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर पीटर और अगस्त में डेब्यू करने वाले जेसन को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

जेसन स्मिथ ने भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हाल ही में डेब्यू किया था। अब उन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। इसी बीच तेज गेंदबाज लुंगी एनिडी ने इंजरी से ठीक होकर तीनों टीमों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की T20 श्रृंखला (T20 series) में हिस्सा नहीं लिया था। अब लुंगी साउथ अफ्रीका (South Africa) की तरफ से आयरलैंड और अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है।

Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #T20series

RELATED ARTICLE

close button