स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में ही है। सेलेक्टर्स ने दो तूफानी गेंदबाजों को टीम में चुना है जो लंबे समय से टीम से बाहर थे। साउथ अफ्रीका को अपना पहला मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें –Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की वापसी
साउथ अफ्रीका (South Africa) की पुरुष टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ये टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत से हार गई थी। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इस बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। इससे पहले साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अपने नाम करने की कोशिश में होगी।

इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी बेस्ट टीम चुनने की कोशिश की है। टीम की गेंदबाजी दो खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई है। चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है जो लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे। नॉर्खिया सितंबर-2023 के बाद वनडे टीम में लौट रहे हैं। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर था और इसी कारण वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सका था।
उनके अलावा लुंगी एंगिडी की भी टीम (South Africa) में वापसी हुई है। वह ग्रोइन इंजुरी के कारण अक्टूबर-2024 से टीम से बाहर हैं। इन दोनों के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है। इन दोनों के अलावा टीम के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा हैं।
Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #ChampionsTrophy