24 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

Sony LinkBuds Clip लांच, दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ मिलेगी ये खासियत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Sony LinkBuds Clip को चुनिंदा नॉर्थ अमेरिकन देशों में लॉन्च किए गए। ये ओपन-ईयर, क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जिन्हें यूजर्स को अपने आस-पास के माहौल से अवेयर रखते हुए ऑडियो चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। हमेशा ऑन रहने वाला ओपन डिजाइन ईयर कैनाल को ब्लॉक होने से बचाता है, इसलिए ट्रैफिक और आवाज जैसी आस-पास की आवाजें सुनाई देती रहती हैं।

यह भी पढ़ें-Huawei Enjoy 70X प्रीमियम फोन लांच, बेहद कम है कीमत

C-शेप वाला क्लिप कान के बाहर फिट होता है और इसका मकसद अलग-अलग ईयर शेप में सिक्योर फिट देना है, साथ ही लंबे समय तक पहनने पर कान की थकान को कम करना है। वहीं, रिमूवेबल फिटिंग कुशन यूजर्स को एवरीडे मूवमेंट और हल्की एक्सरसाइज के दौरान भी स्टेबिलिटी को फाइन-ट्यून करने की सुविधा देते हैं।

ये ईयरबड्स ब्लैक, ग्रेज, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। ऑप्शनल केस कवर और फिटिंग कुशन अलग से $24.99 (लगभग 2,300 रुपये) में कोरल, ग्रीन, ब्लू, लैवेंडर और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में मौजूद हैं। Sony LinkBuds Clip में ओपन-ईयर क्लिप डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जो ईयर कैनाल पर सीधे दबाव पड़ने से बचाता है। ये ईयरबड्स हल्के हैं और पूरे दिन पहनने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है, जो पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षा देती है।

Sony LinkBuds Clip पर कॉल क्वालिटी को बोन कंडक्शन सेंसर और AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन के जरिए मैनेज किया जाता है, ताकि शोर वाले माहौल में भी आवाज साफ सुनाई दे। इसमें टच कंट्रोल बिल्ट-इन हैं, साथ ही क्विक एक्सेस फीचर्स और सीन-बेस्ड लिसनिंग भी है जो आसपास के माहौल के हिसाब से साउंड को एडजस्ट करती है। ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 9 घंटे तक के प्लेबैक की है। 

Tag: #nextindiatimes #SonyLinkBudsClip #Technology

RELATED ARTICLE

close button