नई दिल्ली। कल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं आज तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि की जयंती पर तमिलनाडु पहुंची कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ (exit poll) के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, बोले-‘मोदी का EXIT होना तय है’
आगे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि ‘एग्जिट पोल’ (exit poll) में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है। शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के नतीजों में भविष्यवाणी की गई थी कि चुनाव परिणामों में एनडीए के भारी बहुमत मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे।

हालांकि इसके विपरीत कई पार्टियां एग्जिट पोल (exit poll) के अनुमानों को निराधार बता रही है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के मतों की गणना 4 जून को होगी। इससे पहले शनिवार को जारी तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है। एग्जिट पोल (exit poll) के आंकड़ों को लेकर विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी का ‘फैंटेसी पोल’ बताया है। एग्जिट पोल (exit poll) को लेकर उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अलायंस को 295 सीटें मिलने जा रही है।
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, “एग्जिट पोल (exit poll) का आधार ईवीएम नहीं, बल्कि डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई भी बल नहीं होता। यहां एग्जिट पोल (exit poll) की क्रोनोलॉजी समझिए। विपक्ष ने पहले ही ऐलान दिया था कि मीडिया बीजेपी को 300 के पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। ये एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था।”
Tag: #nextindiatimes #exitpoll #SoniaGandhi