23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

राज्यसभा नामांकन के लिए जयपुर पहुंची सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका भी मौजूद

Print Friendly, PDF & Email

जयपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के लिए पूर्व कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सुबह करीब 9 बजे जयपुर पहुंचीं हैं। उनके साथ राहुल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी आए हैं। सोनिया (Sonia Gandhi) इससे पहले उत्तर प्रदेश में रायबरेली की लोकसभा सीट से निर्वाचित होती रही हैं।

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगी कांग्रेस समेत ये पार्टियां

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में कांग्रेस (Congress) को 10 सीटें मिलनी हैं, इसमें से तीन कर्नाटक, दो तेलंगाना और महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व मध्य प्रदेश से एक-एक सीट मिलनी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिटायर होने की वजह से राजस्थान की सीट रिक्त हुई है, जिससे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नामांकन दाखिल कर सकती हैं।

कांग्रेस (Congress) संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जयपुर से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता अशोक गहलोत का कहना है, “वह किसी भी राज्य में जा सकती थीं और राज्यसभा सदस्य बन सकती थीं, लेकिन अगर उन्होंने राजस्थान को चुना है, यह खबर दुनिया भर में जाएगी जिसे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान को चुना है। राजस्थान की चर्चा पूरे देश और दुनिया में होगी। आप कल्पना कर सकते हैं कि हम सभी कितने गौरवान्वित हैं। एनडीए सरकार भी अब सतर्क होगी।”

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के रायबरेली से दावेदारी नहीं करने की स्थिति में सवाल यही है कि उनकी जगह पर कौन वहां से चुनाव लड़ेगा। पार्टी के अंदर चर्चा है कि प्रियंका गांधी इस सीट से दावेदारी कर सकती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा संसदीय चुनाव में रायबरेली से आगाज कर सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #SoniaGandhi #Congress

RELATED ARTICLE

close button