मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer) 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी को सिर्फ छह दिन बचे हैं। इस बीच सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने अपने होने वाले पति जहीर (Zaheer) के परिवार वालों के साथ समय बिताया। वहीं जहीर (Zaheer) की बहन ने अपनी होने वाली भाभी के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पारिवारिक तस्वीर शेयर की।
यह भी पढ़ें-संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ रिलीज, यहां देखने को मिलेगी वेब सीरीज
बता दें सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर 23 जून को शादी करने जा रहे हैं, इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहीर (Zaheer) की बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट (celebrity stylist) सनम रतनसी ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। ‘हीरामंडी’ फेम सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) अपने होने वाले ससुर, सास और नंदे के साथ पोज देती नजर आईं। दूसरी तरफ, जहीर अपनी मां और बहन के बीच में खड़े थे। सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) अपने होने वाले ससुराल वालों के बगल में खड़ी थीं।

जहीर (Zaheer) के पिता इकबाल एक ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। ये परिवार सलमान खान के बेहद करीब है। जहीर की मां गृहिणी हैं। जबकि जहीर का एक छोटा भाई है जो कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करता है। सनम जहीर (Zaheer) की बहन हैं और वो एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट (celebrity stylist) हैं जिन्होंने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सहित ‘हीरामंडी’ के कई अभिनेताओं के लिए काम किया है।
बता दें सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर (Zaheer) की शादी का कार्ड किसी मैगजीन कवर की तरह है। यह एक ऑडियो क्यूआर कोड प्रदान करता है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर का इनविटेशन मैसेज सुनाई देता है। ऑडियो संदेश की शुरुआत में दोनों कहते हैं, “हमारे सभी तकनीक प्रेमी और गुप्त मित्रों और परिवार को नमस्कार!” जहीर कहते हैं, ‘हम पिछले सात साल से साथ हैं। ख़ुशी, प्यार, एक-दूसरे के साथ हँसना ही हमें इस पल तक लाया है।’
Tag: #nextindiatimes #SonakshiSinha #Zaheer