37.2 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

पेट भरने के लिए बेचा था पालतू कुत्ता, इस फिल्म से बदल गई सिल्वेस्टर स्टैलोन की किस्मत

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिल्वेस्टर स्टेलोन (Sylvester Stallone) हॉलीवुड सिनेमा जगत (Hollywood) के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जो हिट फिल्मों की गारंटी माने जाते हैं। 1976 में जब ‘रॉकी’ रिलीज हुई, तो यह फिल्म न केवल हिट हुई, बल्कि सिल्वेस्टर को रातों रात सुपरस्टार बना गई। फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) में भी धूम मचाई और उनके एक्टिंग और लेखन की खूब सराहना हुई।

यह भी पढ़ें-पहली फिल्म में एक्ट्रेस से पूछ ली थी ऐसी बात, सेट से बाहर निकाल दिए गए थे ब्रैड पिट

इस फिल्म के बाद ‘रॉकी’ फ्रेंचाइजी की कई फिल्में आईं– रॉकी II, III, IV, V और रॉकी बाल्बोआ। बाद में क्रीड फिल्म सीरीज में वो कोच के रोल में नजर आए। साल 2017 में सिल्वेस्टर स्टेलोन (Sylvester Stallone) ने अपने पालतू डॉग बटकस को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया था। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- बात साल 1971 के दौरान की है, जब मैं संघर्ष के दौर से गुजर रहा था। उस वक्त मेरा साथी और कोई नहीं बल्कि एक प्यारा जानवर यानी मेरा बुलमास्टिफ डॉग बटकस रहा।

उन्होंने बताया था कि मैं उसे अपने साथ रखने के लिए लाया था। हम दोनों एक ही फ्लैट में रहते थे, मेरे पास करने को कुछ काम नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे मैंने स्क्रीनप्ले लिखना सीखा और मैंने रॉकी की पटकथा स्टार्ट की। वक्त गुजरता रहा और मेरी आर्थिक हालत ज्यादा खराब होने लगी। मैं बटकस का खर्चा उठाने में समर्थ नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते मैंने एक व्यक्ति को पैसों के लिए 40 डॉलर में बेच दिया।

लेकिन कुछ समय बाद मेरी किस्मत बदल गई और रॉकी के स्क्रीनप्ले बिक गए। मैंने पैसे वापस आते ही अपने बटकस को वापस लाने की ठानी और मैं उसी शख्स के पास गया। वह मेरी उत्तेजना समझ गया और मुझे 40 की बजाय 1500 डॉलर में उसे वापस किया। वह हर कीमत का हकदार था, इसलिए मैंने उसे वापस लिया। इस तरह से एक्टर (Sylvester Stallone) ने अपने कुत्ते के लिए करीब 400 गुना रकम चुकाई।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #SylvesterStallone

RELATED ARTICLE

close button