39 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

तो ऐसे आया ‘ख‍िस‍ियानी ब‍िल्‍ली खंभा नोचे’ वाला मुहावरा, रोक नहीं पाएंगे हंसी

डेस्क। ख‍िस‍ियानी बिल्ली खंभा नोचे मुहावरे का हिंदी अर्थ है- ‘सफलता न मिलने पर दूसरों को दोष देना’ या ‘किसी बात पर लज्जित होकर दूसरों पर क्रोध निकालना’। इस मुहावरे (idiom) को बचपन में हम सभी ने स्‍कूल (school) में ह‍िंदी पढ़ा है लेकिन क्या आप जानते हैं ये मुहावरा कैसे और आया कहां से ? तो चलिए इस आर्टिकल (article) में हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?

बता दें कि ख‍िस‍ियानी ब‍िल्‍ली खंभा नोचे जैसे कई मुहावरे रोजमर्रा की बातचीत में इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं। ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ ये मुहावरा (idiom) तो आपने कई बार सुना होगा। खासकर तब जब कोई व्यक्ति अपनी गलती या हार को छिपाने के लिए अनाप-शनाप हरकतें करने लगे।

‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ के अर्थ की बात करें तो जब कोई बिल्ली अपने किसी काम से परेशान हो जाती है या उसे सफलता नहीं म‍िलती है तो वह खंभे को नोचने लगती है। इंसानों के जीवन में इसका अर्थ होता है जेसे कोई बुरी तरह हार जाता है और उसे स्‍वीकार भी नहीं करता है। ऊपर से सामने वाले को रौब दि‍खाने लगता है और झुंझलाहट में अनाप-शनाप बोलने लगता है। इस स्‍थ‍ित‍ि में ये मुहावरा (idiom) सार्थक हो जाता है।

इस मुहावरे (idiom) का संबंध बिल्ली की हरकतों से जाेड़ा गया है। आपने भी कई बार देखा होगा क‍ि जब कोई बिल्ली किसी काम को करने में असफल हो जाती है या डर जाती है, तो वह तहस में आकर पास के खंभे या दीवार को पंजों से नोचने लगती है। इस व्यवहार को देखकर हमारे पूर्वजों ने इसे इंसानों की हरकतों से जोड़ा और यह मुहावरा बन गया। आज इस मुहावरे का इस्‍तेमाल आम बोलचाल में भी क‍िया जा रहा है। खास बात तो ये है क‍ि इस मुहावरे का आज भी इस्‍तेमाल हो रहा है।

Tag: #nextindiatimes #idiom #education

RELATED ARTICLE

close button