मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) उन पर हुए हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वह पहली बार मीडिया और प्रशंसकों (fans) के सामने आए। इस दौरान अभिनेता ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। हालांकि सैफ अली खान जिस तरह से अस्पताल (hospital) से बाहर निकले, कई लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें-सैफ अली खान को मिल गई अस्पताल से छुट्टी, पति को घर ले जाने आईं करीना
शिवसेना नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने तो खुलेआम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल ही पूछ लिया। संजय निरुपम ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही इतने फिट कैसे? हालांकि उनकी इस पोस्ट के बाद बहस छिड़ गई। कई ने संजय निरुपम पर हमला बोला तो कई उनके समर्थन में उतर आए।

संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने पूछा, ‘डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है।’
संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) से कहा, ‘सबसे पहली बात है कि सैफ अली खान के परिवार के प्रति मेरी हमदर्दी है। लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जब हमला हुआ तो पूरी सरकार पर सवाल खड़ा किया गया। मुंबई की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे, मुंबई पुलिस को निकम्मा कहा गया। फिल्म जगत के बड़े-बड़े लोगों ने सवाल उठाए। मुख्यमंत्री के गृह विभाग को सवालों के घेरे में लिया गया।’
Tag: #nextindiatimes #SaifAliKhan #SanjayNirupam