डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मुस्लिम समुदाय के लोगों का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। यहां की अलीगंज हैदरी मस्जिद ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारों से गूंज उठी। इसके साथ ही बोहरा समाज (Bohra communities) ने मस्जिद के अंदर पीएम मोदी (PM Modi) के पोस्टर भी लहराए।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत में गरजे PM मोदी, नहीं दिखे वरुण गांधी, चर्चाओं का बाजार गर्म
दरअसल भोपाल (Bhopal) से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में बोहरा समाज ने पीएम मोदी (PM Modi) के लिए नारेबाजी की। साथ ही बोहरा समाज (Bohra communities) के लोगों ने एकजुट होकर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लगाया। मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) तारीफ में जमकर कसीदे गढ़े और उनकी कामयाबी की दुआ मांगी।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में बीजेपी पसमांदा और बोहरा समुदाय (Bohra communities) को साधने की कोशिश कर रही है। इसके लिए पार्टी ने पहले से ही रणनीति भी तैयार कर ली थी। 3 जुलाई 2022 में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक में बोहरा समुदाय (Bohra communities) पर आगामी चुनाव में फोकस करने की रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही 17 जनवरी 2023 को BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें बोहरा समाज (Bohra communities) को लेकर खास निर्देश दिए गए थे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए पीएम मोदी (PM Modi) इन दिनों पुरजोर तरीके से तैयारियों में जुटे हुए हैं। आए दिन वो जनसभा और रोड शो में कर रहे हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों का, खुले तौर पर बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) का समर्थन करना, बड़े संदेश के तौर पर देखा जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #Bhopal #Bohracommunities