स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का पहला मैच गॉल में खेला गया। इस मैच में मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) ने 63 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम खेल के पांचवें दिन 211 रन पर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें-बिना टॉस के ही रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट, बारिश बनी वजह
श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम की तरफ से जीत के हीरो स्पिनर प्रभात जयसूर्या रहे, जिन्होंने मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट सीरीज (Test series) में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 सितंबर से खेला जाना है। दरअसल मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से रचिन रवींद्र ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

रवींद्र ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा टॉम और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने 30-30 रनों की पारी खेली। श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट लिए। वहीं स्पिनर रमेश को तीन सफलता मिली। इससे पहले श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन बनाए थे। दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से 83 रन निकले। दिनेश चांदी मेल ने 61 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 50 रन की पारी खेली। कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए।
जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने पहली पारी में 340 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) पर 35 रनों की बढ़त ली, लेकिन दूसरी पारी में वह 275 रन का पीछा करने में नाकाम रही। अब न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर से खेलना है। इसके बाद कीवी टीम को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) खेलनी है।
Tag: #nextindiatimes #SriLanka #NewZealand #Testseries