26.4 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

Skoda Kylaq की हो रही जबरदस्त बिक्री, जानें क्या है कीमत?

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में स्कोडा की एंट्री लेवल Skoda Kylaq एसयूवी को मिडिल क्लास ग्राहकों (customers) के बीच अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसकी डिमांड का अंदाजा आप जून 2025 के बिक्री आंकड़ों से लगा सकते हैं। पिछले महीने इस SUV को 3,196 नए ग्राहकों ने खरीदा है।

यह भी पढ़ें-Nissan ने पेश की Patrol Nismo, दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक जीत लेगा दिल

Skoda Kylaq जून 2025 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल है। आइए इस गाड़ी की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं। स्कोडा Kylaq को 8.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जाती है। स्कोडा Kylaq की प्राइस-रेंज में मारुति ब्रेजा से लेकर टाटा नेक्सन और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO जैसी कार भी आती हैं।

स्कोडा की ये नई कार पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इन सभी वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है। स्कोडा Kylaq में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है। गाड़ी में लगे इस इंजन से 113 bhp की पावर मिलती है और 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। गाड़ी में 446 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है, जिसे 1,265 लीटर तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Skoda Kylaq के माइलेज की बात करें, तो यह SUV मैनुअल मोड में 19.68 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मोड में 19.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करती है। स्कोडा Kylaq मॉडर्न सॉलिड डिजाइन के साथ आई है। इस गाड़ी में एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स लगी हैं। कार में डुअल-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #SkodaKylaq #Automobile

RELATED ARTICLE

close button