कानपुर। कानपुर (Kanpur) के चकेरी में जाजमऊ (Jajmau) थाना क्षेत्र के पोखरपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मदरसे में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। कंकाल (Skeleton) मिलने से इलाके में अफरा तफरी फैल गई। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
यह भी पढ़ें-कानपुर में भरभराकर गिरा 150 साल पुराना गंगा पुल, मची अफरा तफरी
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में चार साल से बंद पड़े मदरसे में एक आठ साल की बच्ची का कंकाल (Skeleton) मिला है। यह मदरसा कोविड (Covid) के बाद से लगातार बंद था। दो वर्ष पहले इसके संचालक का भी निधन हो चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम (forensic team) के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जाजमऊ (Jajmau) के पोखरपुर फार्म के पास बेकनगंज निवासी शब्बीर अहमद का दो मंजिला मकान है,जिसमें उनके दामाद नई सड़क निवासी परवेज अख्तर कादरिया उलूम नाम से मदरसा संचालित करते थे। मदरसे में 70 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे, लेकिन चार साल पहले कोविड काल (Covid) मे मदरसा बंद कर दिया गया था। दो साल पहले परवेज का कैंसर से निधन हो गया।
बुधवार दोपहर Jajmau के केडीए कालोनी में उनके भांजे अनस ने मदरसे का गेट का ताला टूटा देखा तो पड़ोसियों के साथ अंदर गए, जहां पीछे के कमरे में करीब आठ साल की बच्ची का कंकाल (Skeleton) पड़ा मिला। मौके पर एसीपी अजय त्रिवेदी, फोरेंसिक टीम व जाजमऊ थाने का फोर्स पहुंचा और जांच पड़ताल की।
Tag: #nextindiatimes #Skeleton #Kanpur