सीतापुर। सीतापुर (Sitapur) के रामपुर मथुरा इलाके के पाल्हापुर गांव में एक साथ हुई 5 हत्याओं ने कल दिल दहला दिया था। अब इस मामले में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद है।
यह भी पढ़ें-सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बच्चों समेत 5 की हत्या के बाद की खुदकुशी
मौके पर फॉरेंसिक टीम (forensic team) ने एक असलहा बरामद किया है। वहीं खून से सना एक हथौड़ा (hammer) भी बरामद हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में बड़ी बेटी अस्वी के शरीर में गोली मिली है। शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं। घर के बाहर पड़े खून के निशान देखकर पता लग रहा है कि अस्वी के साथ अर्ना (8) व पुत्र आद्विक (4) को छत से फेंका गया है।
सूत्रों की मानें तो छत से फेंकने से पहले एक बच्ची को हथौड़े (hammer) से मारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में उसके सिर पर लगी चोटें इस ओर इशारा कर रही हैं। हथौड़े (hammer) से पहले वार करने के बाद छत से बच्ची को फेंका गया, ताकि जिंदा रहने की गुंजाइश न रहे। वहीं प्रियंका व सावित्री के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं।

उधर इस घटना के सम्बन्ध में अनुराग के साले अंकित का कहना है आशंका है कि प्रापर्टी (property) के चलते अनुराग के परिवार के करीबी ने ही ये हत्याएं की हैं। लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर विस्तार के रहने वाले अंकित का कहना है कि घटना को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। अनुराग खरबूज और तरबूज के बहुत बड़े व्यापारी थे। वह 100 बीघा जमीन पर खेती करते थे। फिलहाल प्राथमिक जांच में घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद ही सामने आ रहा है।
Tag: #nextindiatimes #postmortem #report #Sitapur