एंटरटेनमेंट डेस्क। फेमस अमेरिकन सिंगर Dolly Parton के घर इस वक्त मातम का माहौल बना हुआ है। उसके पति कार्ल थॉमस डीन (Carl Dean) का 82 साल का निधन हो गया है। डीन का सोमवार को टेनेसी के नैशविले (Nashville) में निधन हुआ था। थॉमस पेशे से एक बिजनेसमैन थे जो नैशविले में डामर-फर्श बनाने वाली कंपनी के मालिक थे। डीन के परिवार में केवल उनके भाई-बहन थे।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
‘9-5’ जैसे गाने में अपनी आवाज देने वाली सिंगर Dolly Parton की पति से पहली मुलाकात नैशविले (Nashville) पहुंचने के पहले दिन एक लॉन्ड्रोमैट के बाहर हुई थी। पार्टन ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो हैरान थीं क्योंकि जब वो उनसे बात कर रहे थे तब वो मेरे चेहरे की तरफ ही देख रहे थे। वो उस वक्त जानना चाह रहे थे मैं क्या हू्ं और मैं क्या करने वाली हूं।
सिंगर Dolly Parton को लेकर सामने आई जानकारी से पता चलता है कि मुलाकात के दो साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। 30 मई, 1966 को कपल ने रिंगगोल्ड, जॉर्जिया में एक निजी समारोह में करीबियों के बीच शादी की थी। अपनी पूरी शादी के दौरान, डीन लोगों की नजरों से दूर रहे और इसके बजाय उन्होंने नैशविले (Nashville) में अपने डामर-फर्श के बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया।

Dolly Parton और डीन का रिश्ता इतना प्राइवेट था कि लोगों को कभी कभी यकीन ही नहीं होता था कि सिंगर का कोई पति भी है। उन्होंने 1984 में एसोसिएटेड प्रेस से कहा था, ‘बहुत से लोग कहते हैं कि कोई कार्ल डीन नहीं है, कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसे मैंने अन्य लोगों को मुझसे दूर रखने के लिए बना दिया है।’ बता दें कि पार्टन और डीन की कोई संतान नहीं थी। पार्टन ने अपने दिए बयान में बताया था कि उनके परिवार केवल भाई-बहन, सैंड्रा और डॉनी हैं।
Tag: #nextindiatimes #DollyParton #CarlDean