डेस्क। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री करते नजर आएंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर सिद्धू को लेकर पोस्ट किया है। बता दें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पत्नी की अस्वस्थता के चलते लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें-पंजाब में दिग्गज विधायक ने कांग्रेस का छोड़ा हाथ, AAP में हुए शामिल
कांग्रेस सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पटियाला से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने से इंकार कर दिया। राजनीति में आने से पहले सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) क्रिकेट में थे। वह टीम इंडिया के ओपनर रह चुके हैं।
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड में वापसी करने जा रहे हैं। क्रिकेट (cricket) फील्ड वो खेलते हुए तो नहीं दिखाई देंगे। लेकिन अपनी कमेंट्री से लोगों को मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने खुद इस बात की पुष्टि की है। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने फेसबुक पेज पर स्टार स्पोर्ट्स की एक पोस्ट को शेयर किया है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिद्धू ने कहा था कि अगर मुझे लोक सभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ना होता तो कुरुक्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ लिया होता। चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब सिद्धू अपनी पुरानी फील्ड में वापसी करने वाले है। आने वाले समय में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) राजनीति में सक्रिय रहेंगे या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
Tag: #nextindiatimes #NavjotSinghSidhu #LokSabhaelection #Congress