25.2 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

सिद्धार्थनगर: महिला का शव निर्माणाधीन लाइब्रेरी में मिला दफन, मचा हड़कंप

सिद्धार्थनगर। जिले में बिहार से काम करने आई महिला का शव निर्माणाधीन लाइब्रेरी (library) में जमीन में दफन मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 25 वर्षीय नींबू मलिक पत्नी शिवकुमार, निवासी रामनगर (बिहार) के रूप में हुई है।महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-एटा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने घेरा SSP कार्यालय

शोहरतगढ़ कस्बे के दशरथ नगर वार्ड में नगर पंचायत की ओर से निर्माणाधीन डिजीटल लाइब्रेरी (library) भवन में सोमवार को बिहार की एक महिला का शव जमीन के अंदर दफन मिला। शव से बदबू उठने पर पहुंची पुलिस ने खोद कर शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति व बिहार के अन्य मजदूर एक हफ्ते से नजर नहीं आए।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शोहरतगढ़ कस्बा के दशरथ नगर वार्ड में नगर पंचायत एक डिजीटल लाइब्रेरी (library) का निर्माण करा रहा है। उसका भवन बनाने के लिए स्थानीय मजदूरों के साथ बिहार के करीब एक दर्जन मजदूर भी दिहाड़ी पर काम कर रहे थे।

इधर एक हफ्ते से भवन का निर्माण कार्य नहीं चल रहा है क्योंकि बिहार के रहने वाले सारे मजदूर चले गए हैं। लोकल के भी मजदूर काम पर नहीं आ रहे थे। सोमवार को निर्माणाधीन डिजीटल लाइब्रेरी के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गई। भवन के अंदर जाकर देखा तो एक स्थान पर फर्श की मिट्टी भुरभुरी नजर आई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, सीओ शोहरतगढ़ व एसडीएम राहुल सिंह मौके पर पहुंचे।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime

RELATED ARTICLE

close button