24 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

सिद्धार्थनगर: मतदाता सूची मैपिंग में गड़बड़ी, कांग्रेस नेता ने SDM को दिया शिकायत पत्र

सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जिले के इटवा तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची मैपिंग को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। कांग्रेस नेता डॉ. नादिर सलाम ने एसडीएम इटवा को शिकायत पत्र सौंपते हुए गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। आरोप है कि 2003 की पुरानी मतदाता सूची और SIR फॉर्म की नई ऑनलाइन मैपिंग में भारी गड़बड़ी हो रही है।

यह भी पढ़ें-देश में पहली बार कब हुआ था SIR, जानें क्यों होता है ये जरूरी?

बीएलओ के पास पुरानी सूची उपलब्ध न होने के कारण कई मतदाताओं के नाम गलत कॉलम और गलत श्रेणियों में दर्ज हो रहे हैं। इसके चलते लोगों को नोटिस जारी होने की आशंका बढ़ गई है। स्थिति इतनी खराब है कि सही दस्तावेज़ जमा करने वाले मतदाताओं के नाम भी तीसरे कॉलम में भेजे जा रहे हैं, जिससे आम जनता में भ्रम और नाराज़गी बढ़ रही है। डॉ. सलाम ने कहा कि सिस्टम की गलतियों का खामियाज़ा आम लोगों को नहीं भुगतना चाहिए।

उन्होंने प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें की हैं—

  1. सिस्टम की गलती के आधार पर किसी भी मतदाता को नोटिस जारी न किया जाए।
  2. प्रशासन तुरंत आधिकारिक सूचना जारी करके स्थिति स्पष्ट करे।
  3. सभी राजनीतिक दलों की आपात बैठक बुलाकर समस्या का समाधान निकाला जाए।

कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ. नादिर सलाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि BLO द्वारा SIR फॉर्म भरते समय गलत मैपिंग की जा रही है, जिससे मतदाता डरे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा देश भर में SIR को जबरन लागू किया जा रहा है। डॉ. सलाम ने यह भी बताया कि इटवा में वर्ष 2003 में तीन बूथ — 57, 58 और 59 — थे, लेकिन ऑनलाइन मैपिंग में केवल एक ही बूथ फीड किया गया है। किसी भी मतदाता द्वारा SIR फॉर्म भरने पर वह सीधे तीसरे कॉलम में दर्ज हो रहा है। अधिकतर मतदाता इसी कॉलम में चले जा रहे हैं, जिससे सभी को नोटिस जारी होने की संभावना बन रही है। जबकि अधिकारी इस गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #SIR

RELATED ARTICLE

close button