सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। रविवार शाम पोस्टमॉर्टम से शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने इटवा–बढ़या मार्ग पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग तीन घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही। मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव का है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में युवक की संदिग्ध मौत, दो हिस्सों में बंटा परिवार
वहीं संतोष गुप्ता के परिवार के लोग की एक ही मांग थी। मृतक की पत्नी सुनैना को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौके पर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस और भारी बल तैनात किया गया। ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती रही और सड़क पर हजारों की भीड़ उमड़ आई।
आपको बता दें यह वही मामला है, जिसमें एक ही मौत पर पूरा परिवार दो हिस्सों में बंट गया था। मृतक के पिता आज्ञाराम गुप्ता का आरोप है कि उनकी बहू सुनैना ने पति को जहर देकर हत्या की। वहीं पत्नी सुनैना का कहना है कि पति के चचेरे ससुर पक्ष- डेबई, विनोद, अजय और लल्लू ने ही शराब में जहर मिलाकर संतोष की हत्या की।

आज्ञाराम का कहना है कि पति–पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार विवाद चल रहा था। कई बार मामला थाने तक पहुंचा। बहू अक्सर मायके में रहती थी। उनका आरोप है कि घरेलू कलह से नाराज होकर सुनैना ने जहर दिया। दूसरी ओर सुनैना का कहना है कि शनिवार शाम करीब 7 बजे चारों आरोपी संतोष को अपने साथ ले गए थे और उन्होंने शराब में जहर मिलाया।उसका यह भी दावा है कि चार महीने पहले उन्हीं लोगों ने धमकी दी थी- “जहर दे देंगे।”
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime




