सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जनपद के डुमरियागंज क्षेत्र के दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष सैकड़ों की संख्या में डुमारियागंज ब्लॉक से निकलकर ‘डुमारियागंज पुलिस होश में आओ ‘का नारा लगाते हुए डुमारियागंज तहसील में पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी से हुए बेदखल
ग्राम अल्लापुर निवासी पीड़ित ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके चचेरे भाई अंकुर त्रिपाठी और संदीप त्रिपाठी अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे। तभी रास्ते में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति उनकी गाड़ी से टकरा गया। पीड़ित पक्ष ने दवा कराने की बात कहकर वहां से जाना उचित समझा। लेकिन जब वे खीरा मंडी पहुंचे, तभी कुछ दबंगों ने उनकी गाड़ी रुकवा कर ईंट-पत्थर से शीशे तोड़ दिए और दोनों भाइयों को जबरन बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद आरोपी दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर नेबुआ गांव उठा ले गए। वहाँ धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले के दौरान संदीप त्रिपाठी के गले पर भी धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 170/2025 दर्ज कर लिया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकियां दे रहे हैं। उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने इस मामले पर बताया कि “मारपीट की घटना को लेकर कुछ लोग हमारे पास आए थे, हमें ज्ञापन दिया गया है। मामले में कठोर कार्रवाई के लिए सीओ डुमरियागंज को भेजा गया है।”
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime