सिद्धार्थनगर। जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक मासूम की जान खतरे में डाल दी। खुले में रखा ट्रांसफार्मर (Transformer) हादसे की वजह बन गया। नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 15 गांधीनगर में 11 साल का बच्चा अल्तमश पुत्र इरशाद बकरी के लिए पत्ता तोड़ने गया था। इसी दौरान वह खुले में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक गया।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सरकारी राशन बेचते धरा गया कोटेदार, दुकान सीज
जानकारी के अनुसार अल्तमश सुबह आठ बजे अपने बकरियों के हरी पत्तियां तोड़ने गया था। वह गांधीनगर वार्ड में एक ट्रांसफार्मर के पास में जैसे ही पत्तों को छुआ, ट्रांसफार्मर (Transformer) की चपेट में आ गया। हादसा देख वार्डवासियों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि ट्रांसफार्मर खुले में रखा गया था।
लोगों ने बांस और बल्लियों की मदद से किसी तरह बच्चे को करंट से अलग किया। गंभीर रूप से झुलसे अल्तमश को स्वजन तत्काल सीएचसी बेवा लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया।

नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 15 गांधीनगर में यह घटना हुई। कस्बे में एक ट्रांसफार्मर (Transformer) बिना सुरक्षा के खुले में रखा गया था। इस घटना से मोहल्ले में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खुले ट्रांसफार्मर की वजह से अक्सर खतरा बना रहता है। बिजली विभाग की लापरवाही न होती तो यह हादसा टाला जा सकता था। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाती है। खुले में रखे ट्रांसफार्मर से आम लोगों की जान को खतरा बना रहता है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Transformer