सिद्धार्थनगर। एक तरफ योगी सरकार सड़कों (road) को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश जारी कर जनता को लाभ देने का प्रयास कर रही है तो वहीं जिम्मेदार उनके आदेश का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बांसी नगर पालिका के आजाद नगर मोहल्ले के पावर हाउस के बगल वाली सड़क (road) पर बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे नगर वासियों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें-एटा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने घेरा SSP कार्यालय
वहीं इससे निजात पाने के लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से नगर वासियों ने कई बार शिकायत की। नगर पालिका बांसी के जिम्मेदारों द्वारा पानी युक्त गड्ढे में मिट्टी डालकर चले गए जिससे नगर वासियों का बाजार, ऑफिस या बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क (road) का आलम यह है कि नगरवासी अपने घरों से निकलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं।

बांसी नगर पालिका के 25 वार्डों की सड़कों की माली हालत बद से बदतर है। नगर पालिका की अध्यक्ष चमन आरा राईनी व अधिशासी अधिकारी जनता से सिर्फ झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं और सड़क (road) की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है। जिस सड़क पर गड्ढे होते है; वहां मिट्टी डाल कर सरकारी धन का बंदर बांट जिम्मेदार कर लेते हैं और जनता को सिर्फ विकास के नाम पर झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं।
जिले के जिम्मेदार अधिकारी जिलाधिकारी डी राजा गणपति आर और बांसी उप जिलाधिकारी शशांक शेखर राय से नगर वासियों ने कई बार शिकायतें की। बांसी उप जिलाधिकारी शशांक शेखर राय ने मौके पर पहुंचकर सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी ली और सही करने का जिम्मेदारों को निर्देश दिया।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #administartion