सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में गाड़ी खड़ी (parking of vehicle) करने व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मार-पीट मामले के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरा मामला जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र (police station) के मन्नीजोत का है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में न्यायालय के पेशकार व प्राइवेट मुंशियों पर लगा गंभीर आरोप
दरअसल पूरा मामला है 18 अगस्त की शाम का; जब पीड़ित राज अग्रहरि को गाड़ी खड़ी करने (parking of vehicle) व पुरानी रंजिश को लेकर उससे मार-पीट की गयी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर मे घुस कर पूरे परिवार की पिटाई की। जिससे परिवार के सदस्य (family members) चोटिल हो गए।

हालांकि इस मामले को लेकर पीड़ित ने त्रिलोकपुर थाने (police station) मे तहरीर दी है। लेकिन इसके बाद भी घटना के पांच दिन बीत गए परन्तु मामले में मुकदमा दर्ज नही हुआ है। पीड़ित राज अग्रहरि ने जिले के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र (application) देकर न्याय की गुहार लगाई है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #police