18 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

सिद्धार्थनगर पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, नगर पंचायत अध्यक्ष के घर बड़ी चोरी

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब नगर पंचायत अध्यक्ष के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला है जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र का; जहां पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुलकर सामने आ गयी है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में दबंगों का कहर, दिव्यांग व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा

यह मामला डुमरियागंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या–15, गांधी नगर का है। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष के घर बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। नगर पंचायत डुमरियागंज के अध्यक्ष के आवास को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर से करीब ₹2 लाख 50 हजार नकद और लगभग ₹13 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान अपने परिवार के साथ इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उधर चोरी के इस मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।

फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। हालांकि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में पुलिस के लापरवाह रवैये के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। चोरी के इस मामले के बाद डुमरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की सच्चाई सामने आ गई है। अब पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #police

RELATED ARTICLE

close button