37.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

सिद्धार्थनगर में डग्गामार वाहनों की भरमार, प्रशासन की मिलीभगत का आरोप

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज (Dumariyaganj) तहसील क्षेत्र में प्रशासन (administration) को चैलेंज कर डग्गामार वाहनों (illegal vehicles) के मालिक खूब सवारी भर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन (administration) की मिलीभगत से ही वाहन मालिक इन कामों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-दशकों से बदहाल सड़क ने खोल दी गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की पोल

आपको बता दें इटवा, डुमरियागंज, बांसी से प्रतिदिन डग्गामार वाहन (illegal vehicles) जाते हैं। इन वाहनों (illegal vehicles) में खुलेआम क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं। डुमरियागंज (Dumariyaganj) थाना क्षेत्र क़े हल्लौर अपना ढाबा पर आज भी इसी तरह की गतिविधियां देखी जा सकती हैं लेकिन प्रशासन (administration) इस पर कभी ध्यान नहीं देता है।

क्षमता से अधिक सवारियां (illegal vehicles) भरे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आदेश भी जारी किया गया है और जिला अधिकारी का बयान भी इस मुद्दे पर आता रहता है लेकिन आरटीओ सिद्धार्थनगर (RTO Siddharthnagar) इसे लगातार नजरअंदाज करते रहे हैं। डीएम सिद्धार्थनगर के बयान के बाद भी डुमरियागंज (Dumariyaganj) तहसील प्रशासन हरकत में नहीं आया।

डग्गामार वाहन स्वामियों द्वारा खुलेआम रोड पर खड़ी कर भरी जारी ओवरलोडिंग सवारी स्थानीय प्रशासन (administration) इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। सूत्रों की माने तो शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर प्रशासन ध्यान नहीं देता और ना ही इन गाड़ियों (illegal vehicles) पर कोई कठोर करवाई की जाती है। ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। क्या स्थानीय प्रशासन (administration) हादसे का इंतजार कर रहा है ?

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #illegalvehicles #Dumariyaganj

RELATED ARTICLE

close button