सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के नगर पंचायत इटवा क्षेत्र में फर्जी अस्पताल (hospitals) और फर्जी मेडिकल स्टोर (medical stores) की भरमार है। जिलाधिकारी (District Magistrate) का अतिक्रमण हटाने का अभियान (campaign) चल तो रहा है लेकिन वो भी इन पर बेअसर ही दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर की इटवा नगर पंचायत बनी ‘नरक पंचायत’, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के नगर पंचायत इटवा कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन (registration number) के बड़े-बड़े हॉस्पिटल (hospitals) चल रहे हैं जिन पर बड़े-बड़े बोर्ड लगा रखे गए हैं लेकिन उन पर जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) नहीं लिखा हुआ है। यहां के डुमरियागंज रोड, बढ़नी रोड, बिस्कोहर रोड पर सबसे ज्यादा फर्जी अस्पताल (hospitals) और फर्जी मेडिकल स्टोर (medical stores) बने हुए हैं।

इसी इलाके के नोबेल हॉस्पिटल (hospitals) पर रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं लिखा है। इसके अलावा सूत्रों से जानकारी भी मिली है कि इस अस्पताल (hospitals) के ओनर ने पीडब्ल्यूडी (PWD) की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान (campaign) तो चल रहा है लेकिन इसका असर इन फर्जी अस्पतालों (hospitals) और मेडिकल स्टोर (medical stores) पर होता नहीं दिख रहा है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #hospitals #Siddharthnagar