16 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

सिद्धार्थनगर: युवती का वीडियो वायरल, जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ना का आरोप

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र से एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और जातिसूचक/अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह शिकायत लेकर इटवा थाने पहुंची थी, लेकिन अब तक उसकी कोई प्रभावी सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सौतेली मां की दरिंदगी, मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट

Siddharthnagar के इटवा थाना क्षेत्र से सामने आए इस वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। डेंगरहजोत कस्तूरी गांव निवासी खुशबू गौतम ने गांव के ही दो लोगों पर मारपीट करने और जातिसूचक व अपमानजनक शब्दों से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता का कहना है कि थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उसके पिता का ही 151 में चालान कर दिया गया। युवती ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय न मिलने पर आत्मघाती कदम की चेतावनी दी है।

खुशबू गौतम ने आरोप लगाया है कि गांव के ही भारत पांडे और दुर्गेश पांडे ने उसके साथ मारपीट की और “चमायीन–सियारिन” जैसे अपमानजनक शब्द कहकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। फिलहाल मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है जबकि प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime

RELATED ARTICLE

close button