24 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

सिद्धार्थनगर DM ने नगर पंचायत ऑफिस का किया निरीक्षण, हीलाहवाली देख लगाई फटकार

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में जब से जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बतौर जिलाधिकारी (DM) कार्य भार संभाला है तब से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारी और भ्रष्टाचार (corruption) करने वाले ठेकेदारों पर नकेल कसा जा रहा है। लगातार जिले के नगर पंचायत ग्राम पंचायत और सरकारी विभागों (government departments) का निरीक्षण कर जिम्मेदारों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में फर्जी अस्पताल व मेडिकल स्टोर की भरमार, DM का आदेश बेअसर

भ्रष्टाचार (corruption) किए गए कामों मे कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में भारत भारी के नगर पंचायत ऑफिस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पांचवा वित्त राज्य वित्त एवं केंद्र वित्त में कितना बजट (budget) मिला है जिसके बारे में जानकारी ली गई। संपत्ति रजिस्टर टेंडर पत्रावली वर्क रजिस्टर (register) पूर्ण नहीं पाया गया जिसको लेकर फटकार लगाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायक से स्पष्टीकरण मांगा गया।

नगर पंचायत में लगाए गए स्ट्रीट लाइटों का थर्ड पार्टी सत्यापन नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भारत भारी को सख्त निर्देश दिया गया कि रात भर में आप लोग काम करके अपूर्ण रजिस्टर (register) व पत्रावली को 2 दिन के भीतर पूर्ण कर उपलब्ध कराए। साथ ही नगर पंचायत भारत भारी में रॉयल कनेक्शन से पुलिस बूथ तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण (construction) कार्य का निरीक्षण कर खुदवा कर गुणवत्ता को चेक किया गया। निर्माण कार्य में एस्टीमेट एवं बी का मिलान किया गया निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं पाया गया तीन सेमी जीएसबी (GSB) कम पाया गया।

जिला अधिकारी (DM) द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 5% कटौती का निर्देश दिया गया जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मण नगर में सुभाष गुप्ता की दुकान से रामसागर के घर तक सीसी सड़क निर्माण (construction) कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण (inspection) के दौरान जिला अधिकारी (DM) डा. राजा गणपति आर द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क की लंबाई चौड़ाई को नाप कर देखा गया एवं सड़क को खुदवा कर गुणवत्ता को भी चेक किया गया। निर्माण कार्य एस्टीमेट एमबी का मिलान किया गया। निर्माण कार्य गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं पाया गया। सड़क की ऊंचाई व लंबाई मानक अनुसार कम पाया गया। जिलाधिकारी (DM) द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 10% की कटौती की गई।

जिलाधिकारी (DM) के इस कार्य को लेकर क्षेत्र वासियों और जिले वासियों में खुशी की लहर है जिस तरफ जिलाधिकारी जहां जांच करने व कार्रवाई करने जाते वहां सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। जिलाधिकारी (DM) की ईमानदारी और कार्यशैली को लेकर जिले में चर्चा होती रहती है। लगातार जिलाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का कार्य जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो रियल नायक के रूप में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) को देखा जा रहा है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #DM #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button