सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज (Siddharthanagar) तहसील क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। इन अफवाहों को लेकर लोगों में डर और भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इसी को देखते हुए आज उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि ड्रोन और चोरी की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया और अलग-अलग माध्यमों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जबकि हकीकत यह है कि पुलिस लगातार रात्रिगश्त कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे कानून को हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में संचालित सभी ड्रोन का पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया है। वहीं चोरी की घटनाओं को लेकर की गई शिकायतों में अधिकांश सूचनाएं गलत और भ्रामक पाई गई हैं। हालांकि पुलिस हर शिकायत की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यकतानुसार मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि ड्रोन और चोरी की घटनाओं को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। पुलिस अपने स्तर से लगातार रात्रिगश्त कर रही है। लोगों से अनुरोध है कि वे कानून को हाथ में न लें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना थाने को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी ड्रोन संचालकों को पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया है। चोरी से संबंधित अधिकांश सूचनाएं गलत पाई गई हैं और जिन मामलों में शिकायत मिली है, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #drone