29.3 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

सिद्धार्थनगर: ईद मिलाद उन नबी जुलूस में हुआ बवाल, कई गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में ईद मिलाद उन नवी (Eid Milad Un Navi) जुलूस के दौरान बवाल हो गया और आपस में लोग भिड़ गए। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। यह विवाद पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, दी तालिबानी सजा

मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में गडाकुल का है। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी खुद डटे रहे और लोगों को समझाकर माहौल शांत कराने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को पीछे धकेलते रहे।

इसी दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। कुछ समय तक हालात तनावपूर्ण रहे, लेकिन पहले से तैनात अतिरिक्त पुलिस बल की वजह से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई और बड़ी घटना होने से टल गई। बता दें शोहरतगढ़ नगर पंचायत को अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां पूर्व में भी कई बार हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच झड़पें और दंगे हो चुके हैं। यही वजह है कि प्रशासन ने इस बार भी एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल पहले से तैनात किया था।

विवाद और भगदड़ की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। कई जगह अफवाहें भी फैलने लगीं। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप कर लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। घटना के बाद गडाकुल और शोहरतगढ़ कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर गश्त बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा ले चुके हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #EidMiladUnNavi #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button