23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

सिद्धार्थनगर: सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध निर्माणों पर गरजा बुलडोजर

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अवैध प्लाटिंग को धराशाई कर दिया। शासन से जारी निर्देश के क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें-एटा में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने घेरा SSP कार्यालय

सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) में भू-माफियाओं की लंबे समय से चल रही मनमानी पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को शोहरतगढ़ तहसील के खुनुवां बार्डर के पास नो मेंस लैंड से सटे क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई में अवैध निर्माण की नींव, नाली और रास्तों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

इसके बाद प्रशासनिक टीम बगहवा गांव के उत्तर, राप्ती नहर की दक्षिण पटरी पर पहुंची। वहां भी आंशिक रूप से अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में शोहरतगढ तहसील के खुनुवा बार्डर पर नो मेंस लैण्ड के पास अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया।

अधिकांश मामलों में न तो कोई नक्शा पास कराया गया है और न ही विकास प्राधिकरण की अनुमति ली गई है। खेतों को खुलेआम काटकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं। नाली-रास्ता अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे हैं। जमीन के कागजों में फर्जीवाड़ा भी हो रहा है। इस दौरान प्लॉटिंग करने वालों और खरीदारों ने नुकसान का हवाला देते हुए विरोध जताया और कागज दुरूस्त कराने की बात कही लेकिन मौके पर मौजूद Siddharthanagar अपर जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का हवाला देते नियमानुसार बुलडोजर कार्रवाई जारी रखा है और विधि विरुद्ध किए गए प्लाटिंग को जमींदोज कर दिया गया।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #

RELATED ARTICLE

close button