24 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

सिद्धार्थनगर: अधेड़ की संदिग्ध हालत में मिली खून से लथपथ लाश, फैली सनसनी

सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar में रविवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव गांव से करीब 300 मीटर दूर खजुरडांड पुल की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक नाले के पास पड़ा मिला। शरीर पर चाकू से गोदने के करीब 16 निशान पाए गए।

यह भी पढ़ें-SIR के चक्कर में गई एक और बीएलओ की जान, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मृतक की पहचान तालभिरौना गांव निवासी चंद्रबली पुत्र वासुदेव के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हत्या की आशंका जताई जाने लगी। यह पूरा मामला उसका थाना क्षेत्र अंतर्गत तालभिरौना गांव का है। दरअसल, चंद्रबली रविवार शाम को घर से बाहर निकले थे। देर रात जब घर में खाना तैयार हुआ तो उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया। फोन पर चंद्रबली ने जल्द घर लौटने की बात कही थी लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद परिजन चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू की।

रात में खोजबीन के दौरान सड़क किनारे नाले के पास चंद्रबली का शव मिला। इसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पत्नी शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही उसका थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक जांच भी कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रबली बेहद सीधे-सादे और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी या विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime

RELATED ARTICLE

close button