सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भ्रष्टाचार (corruption) पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर ले लेकिन उनके जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर भ्रष्टाचार का खेल चरम पर होता है। शिकायतकर्ता की शिकायत (complaint) पर जब ब्लॉक के जिम्मेदार ही जांच करेंगे तो जांच कैसे निष्पक्ष होगी?
यह भी पढ़ें-ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जेलें, एक में तो साथी को मारकर खा जाते हैं कैदी
आपको बता दे पूरा मामला है सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक के नक्थर देवरिया गांव का। यहां के निवासी अपने ग्राम सभा में एक-एक कामों की भ्रष्टाचार (corruption) को लेकर लगातार ब्लॉक से लेकर जिले मुख्यमंत्री तक और ग्राम विकास मंत्री तक इसकी शिकायत कर चुके हैं। इस मामले में जांच भी हो चुकी है और जांच में आलोक दत्त उपाध्याय खंड विकास अधिकारी (BDO) के ऊपर लीपा पोती का आरोप लगाया है।
आपको बता दे शिकायतकर्ता रमेश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम सभा में अमृत सरोवर में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर काम कराया गया जिसकी वीडियो उनके पास है। मनरेगा (MNREGA) में नाला सफाई, चकरोड की पिटाई का काम जेसीबी मशीनों से कराया गया और दोनों कामों में जेसीबी मशीन और ट्राली लगाकर मिट्टी भी बेच ली गयी। इसी तरीके से उनके गांव में कई भ्रष्टाचार (corruption) के मामले देखे गए जिनको साक्ष्य के साथ शिकायत की गयी लेकिन इससे पूर्व में आए आलोक दत्त उपाध्याय खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच कर इसमें लीपा पोती की गयी।

इसके बाद उन्होंने फिर जांच की बिंदुवार शिकायत (complaint) की। अगर निष्पक्ष तरीके से जांच हो तो ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और ग्राम सभा में होने वाले भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जो जिम्मेदार अधिकारी जांच करने आते हैं अगर इसी तरीके से जांच में लीपा पोती करेंगे तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार (corruption) मुक्त कार्य और ग्राम के विकास का सपना कैसे साकार होगा ?
हालांकि मामले पर जब ग्रामीण अभियंता सिद्धार्थनगर से पूछा गया कि आपके द्वारा कितने बिंदुओं पर जांच की गयी है और जांच के बाद क्या कार्रवाई होगी तो उनका कहना था जितनी शिकायतें थीं सभी के बिंदुवार जांच किए गए हैं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपा जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी इसमें कार्रवाई करेंगे।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #corruption #YogiAdityanath