31 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

सिद्धार्थनगर: मैरिज हाल पर हुई कार्रवाई, नाबालिग के साथ धरा गया था किशोर

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के करहिया पुल के पास स्थित एस पैलेस मैरिज हॉल (marriage hall) को आज प्रशासन ने सील कर दिया है। इस मैरिज हॉल में पुलिस ने एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहा अवैध क्लीनिक, मृतक डॉक्टर कर रही इलाज!

बता दें इटवा थाने के एक मैरिज हॉल (marriage hall) से परिजन ने किशोरी को एक किशोर के साथ संदिग्ध हाल में पकड़ लिया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी। पुलिस उन्हें थाने ले आई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। दरअसल हाल ही में एक गांव की किशोरी के परिजन किसी कार्य से उसके विद्यालय उससे मिलने पहुंचे लेकिन वह विद्यालय में नहीं मिली। लड़की के स्कूल और घर में न होने से परिजन घबरा गए।

वे उसे ढूंढ रहे थे कि इस बीच बारिश होने पर वे एक मैरिज हाल (marriage hall) में रुक गए। वहीं पर उनकी बेटी एक किशोर के साथ दिखाई दी। उसके साथ एक लड़के को देखकर वे गुस्सा हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। इस मामले में तहरीर दर्ज की गई थी।

इस शिकायत के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया और एस पैलेस मैरिज हाल (marriage hall) को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी इटवा के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #marriagehall #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button